Abha Card Apply Online 2025 – Download ABHA Card Free

Abha Card Apply Online 2025: अगर आप अच्छे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो भारत सरकार द्वारा Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojana के तहत आभा कार्ड (ABHA Card) लॉन्च किया गया है। यह कार्ड आपकी मेडिकल हिस्ट्री और हेल्थ रिकॉर्ड को डिजिटल रूप में Store करने की सुविधा प्रदान करता है,

जिसे आप कभी भी और कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं। निचे इस लेख में, हम आपको Abha Card की पूरी जानकारी डिटेल्स में बताने, जिससे आप बिना किसी परेशानी के अपना आभा कार्ड बनवा सकते हैं।

Abha Card Apply Online 2025

साथ ही, हम आपको ABHA कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी समझाएंगे ताकि आप बिना किसी परेशानी के डिजिटल हेल्थ आईडी (ABHA ID) प्राप्त कर सकें और इस योजना के लाभों का फायदा उठा सकें।

Abha Card Apply Online 2025 Overview

Scheme Nameपीएम आयुष्मान भारत योजना
Department Nameभारतीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (National Health Authority Of India)
Full Form of ABHA Cardआयुष्मान भारत Health Account कार्ड
Application Modeऑनलाइन
Beneficiaryसबके लिए
Feesकोई फीस नहीं (Free)

Eligibility Criteria for ABHA Card

अगर आप आभा कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई आवश्यक शर्तों को आपको पूरा करना पड़ेगा:

Who Can Apply?

  • Indian Citizens: सिर्फ भारत के लोग ही इस कार्ड के लिए Eligible हैं।
  • Age: इसके लिए कोई आयु सीमा नहीं, Child, Youth, Adult या Old, कोई भी आवेदन कर सकता है।
  • Aadhaar Card Holder: आवेदन के लिए आधार कार्ड जरुरी होता है, क्योंकि इसे ABHA नंबर से लिंक करना जरूरी होता है।
  • Mobile number: आधार से लिंक मोबाइल नंबर की भी जरूरत होती है, क्योंकि OTP वेरिफिकेशन किया जाएगा।
  • Eligible Persons Under Digital Health Mission: अगर आवेदक का नाम आयुष्मान भारत योजना में शामिल है, उन्हें पहले प्राथमिकता दी जाती है।

Who Can not Apply?

  • अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तो आप फिलहाल ABHA कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए एलिजिबल नहीं होंगे।
  • यदि आपके पास पहले से ही एक ABHA कार्ड मौजूद है, तो दूसरा आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • केवल भारतीय नागरिक ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, भारत से बहार के लोग नहीं।

ABHA Card Apply Age Limit (आयु सीमा)

इस कार्ड के लिए कोई भी आयु सीमा नहीं रखा गयाहै।

भारत का कोई भी नागरिक, Child, Youth, Adult या Old, कोई भी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

सभी लोग आवेदन कर सकते हैं:

  • 0 to 18 Years: Parents या Guardians के आधार कार्ड की मदद से बच्चों का ABHA कार्ड ऑनलाइन बनाया जा सकता है।
  • Above 18 Years: आप अपने आधार और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके अपना कार्ड बना सकता है।

Important Things:

  • सभी के लिए आधार कार्ड Mandatory है।
  • आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए, क्योंकि OTP वेरिफिकेशन आवश्यक है, नहीं तो आप ये कार्ड अप्लाई नहीं कर पाएंगे।

Note: इस योजना के लिए कोई Minimum या Maximum उम्र की सीमा नहीं रखा गया है, मतलब सभी भारतीय नागरिक इसका लाभ ले सकते हैं

Documents Required For Abha Card

इस कार्ड को बनवाने के लिए जरूरी Documents निचे दिया गया है:

  • Aadhaar Card: Proof of Identity और Address प्रमाण के लिए अनिवार्य।
  • Mobile Number: OTP वेरिफिकेशन के लिए
  • Email ID: Optional
  • Photograph: यदि आवश्यक हो (If Required)

Read Also: Assam Learner Licence Download 2025

Abha Card Benefits

आभा कार्ड से होने वाले फायदों के बारे में निचे बताया गया है:

  • Available to Every Citizen: इस कार्ड का लाभ देश का कोई भी नागरिक अपने Better Health के लिए आराम से उठा सकता है।
  • Digital Medical Records: आभा कार्ड की मदद से आप अपनी पूरी मेडिकल हिस्ट्री को डिजिटल रूप में Store करके रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर कहीं भी और किसी भी हॉस्पिटल में एक्सेस कर सकते हैं।
  • No Need to Carry Documents: इलाज या जांच से जुड़े आपके सारे कागजात संभालने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि आपकी सारी मेडिकल जानकारी आभा कार्ड में हमेशा सेव रहेगी।
  • Better Healthcare: यह योजना आपको सही समय पर सही इलाज पाने में काफी मदद करती है, जिससे आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रह सकता है।
  • Beneficial in the Future: यह डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड की सुविधा आपके भविष्य के इलाज को आपके लिए और भी आसान बना सकता है।

How to Apply for Abha Card Online 2025

अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन मोड मे आभा कार्ड अप्लाई करना चाहते है, तो निचे सीए गए स्टेप्स को फॉलो करे, इस प्रकार से हैं:

  • सबसे पहले, आपको आभा कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक निचे दिया गया है।
  • होमपेज पर आपको यह “Create ABHA Noumber” ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर आपको क्लिक करना है।
Create ABHA Noumber

  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • इसमें आपको दो ऑप्शन “Create your ABHA number using” (Aadhaar)और “Create your ABHA number using” (Driving Licence) दिखाई देगा, इसमें आप अपने हिसाब से ऑप्शन को चुने।
Create your ABHA number using Aadhaar

  • अगर आपके पास आधार कार्ड है और आपने ये ऑप्शन चुना है, तो सबसे पहले अपना “Aadhaar Number” एंटर कीजिये।
Download ABHA Card Free

  • आधार नंबर एंटर करने के बाद निचे दिए हुए “I agree” बॉक्स में “Tick” और “Captcha” भर कर “Next” बटन पे क्लिक करना होगा।
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक है उसमे “OTP” जायेगा।
  • इसके बाद OTP एंटर करे और निचे अपना मोबाइल नंबर एंटर कर “NEXT” बटन पे क्लिक क्लिक करना होगा।
  • OTP वेरिफिकेशन के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसमे आपका आभा कार्ड “Generate” हो जायेगा।
  • उसके बाद आप तुरंत “Download” या “Print” कर सकते हैं।

इस आसान स्टेप्स को फॉलो कर आप अपना ABHA Card बना और डिजिटल हेल्थ सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं!🚀

Abha Card Download PDF Online

इसके ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से अपना ABHA आईडी कार्ड निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड और Abha Card Login कर सकते हैं:

  • आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जिसका लिंक निचे दिया गया है।
  • अब होमपेज पर, ‘Already have ABHA number?’ विकल्प के आगे ‘Login’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहाँ आपको लॉगिन करने के लिए तीन ऑप्शन दिखाई देगा “Mobile Number, Aadhaar Number और ABHA Number
  • ये तीनो ऑप्शन में से जिससे भी आप लॉगिन करना चाहते हैं उसका उसका “Number और Captcha” एंटर करके “Next” बटन पे क्लिक करे।
  • यदि आप अपना ABHA नंबर उपयोग करके लॉग इन करते हैं, तो जरुरी Details प्रदान करें।
  • अपने ABHA कार्ड विवरण देखने के लिए Continuation विकल्प देखें।
  • जब आप सभी इस instructions का पालन कर लें, तो ‘ABHA Health Card Download’ विकल्प पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

Abha Card Registration Online

Apply OnlineClick Here
Abha Card loginClick Here
Official WebsiteClick Here

Frequently Ask Questions (FAQ’s)

1. What is 5 lakh ABHA Card?

Ans: यह अस्पताल में भर्ती होने के खर्च के लिए प्रति वर्ष हर परिवार ₹5 लाख तक का कवरेज देता है। कोई भी भारतीय नागरिक ABHA कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है।

2. What is the Age Limit for the Abha Card?

Ans: ABHA कार्ड प्राप्त करने के लिए आपकी आयु 16 वर्ष से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

3. How to Download the ABHA Card in PDF?

Ans: आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जिसका लिंक निचे दिया गया है। अब होमपेज पर, ‘Already have ABHA number?’ विकल्प के आगे ‘Login’ ऑप्शन पर क्लिक अपना कार्ड डाउनलोड करें।

4. What is the Abha ID Number?

Ans: ABHA ID या Ayushman Bharat Health Account number, एक 14 अंक का Digit Number है जो भारत की डिजिटल स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में किसी व्यक्ति की पहचान करती है। जिसे ABHA कार्ड या स्वास्थ्य आईडी के नाम से भी जाना जाता है।

5. What is the Income Limit for the Abha Card?

Ans: ABHA कार्ड के लिए Eligible होने के लिए परिवार की Annual income ₹2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top