Assam APAAR ID Registration 2025 Apply Online: इस लेख में अपार कार्ड के बारे में बताया गया है। इसको use कैसे करते हैं इसको कैसे बनाना है तथा इसके फायदे क्या है यह सभी जानकारी दी गयी है।
अपार कार्ड (APAAR Card) ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री कार्ड है। वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी कार्ड के अंतर्गत इसको लागू किया गया है।
School Education Council की ओर से विशेष अपार आईडी कार्ड जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आधार कार्ड की तरह ही अपार आईडी में प्रदेश भर के सभी निजी व सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की पहचान के लिए 12 विशेष अंक होंगे।
इन अंकों में छात्र की पढ़ाई से जुड़ा सारा डेटा सेव होगा। आपको बता दे की आधार कार्ड की तरह ही अपार आईडी कार्ड का इस्तेमाल छात्रों की पहचान के लिए किया जाएगा इसमें स्टूडेंट अपना एजुकेशन से संबंधित रिजल्ट से संबंधित सभी जानकारी यहीं से देख पाएंगे।
राज्य के नियम अनुसार, कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी विद्यार्थियों के लिए अपना अपार आईडी बनवाना अनिवार्य किया गया है
Table of Contents
Assam APAAR ID Registration Overview
- Government of India
- One Nation One Student ID
- APAAR
- Automated Permanent Academic Accountant Registry
- Online
- Indian students who are above 5 years old and enroll in recognized institutions.
- Students
What is APAAR ID Card in Hindi
आपको बता दे की APAAR ID कार्ड अब आधार की तरह ही काम करेगा, हर Student के लिए APAAR Card अनिवार्य किया गया है।
इस कार्ड में छात्रों को 12 अंकों की APAAR आईडी दी जाएगी। इस कार्ड में छात्रों को उनकी शिक्षा एवं संबंधित रिकॉर्ड्स को डिजिटल रूप से संरक्षित (Save) करने की सुविधा देता
है। इस कार्ड का पूरा नाम ऑटोमेटिक पेमेंट एकेडमी अकाउंट रजिस्ट्री है और यह वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी के रूप में काम करेगा।
यह एक ऐसा पहचान पत्र है जो छात्रों के स्कूल से लेकर उच्च शिक्षा तक तथा शिक्षा के बाद रोजगार प्राप्त करने तक की सभी रिकॉर्ड्स और जानकारी एक जगह Save करने में मदद करता है।
Note: इस आईडी का मुख्य उद्देश्य प्राइवेट और गवर्नमेंट स्कूल के सभी छात्रों एवं छात्राओं को अपने शैक्षणिक रिकॉर्ड्स डिजिटल तौर पर सुरक्षित रखना है।
APAAR Full Form
आपको बता दो अपार आईडी APAAR ID का फुल फॉर्म Automated Permanent Academy Account Registry, (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमी अकाउंट रजिस्ट्री) है। भारत सरकार द्वारा One Nation, One Student ID से जोड़ने के लिए यह योजना लाया गया है।
जो छात्र एवं छात्राओं की शैक्षणिक यात्रा और उपलब्धियां का रिकॉर्ड्स एक जगह डिजिटल रखना चाहते हैं उनके लिए यह सबसे अच्छा है। इस कार्ड से एक क्लिक में आप अपना सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Benefits of APAAR ID Card
अपार कार्ड छात्रों के शैक्षणिक रिकॉर्ड को हमेशा के लिए Digitally सुरक्षित रखेगा।
इस आईडी कार्ड से विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति और उनकी उपलब्धियों पर नज़र रखना आसान हो जाएगा, जिससे भविष्य में सभी विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।
आधार कार्ड के 12 अंकों की तरह इसमें भी दिए गए 12 नंबर हमेशा एक जैसे ही रहेंगे।
यह आधार कार्ड से लिंक होगा।
इस कार्ड से छात्रों को पढ़ाई से लेकर कॉलेज में दाखिला लेने और नौकरी पाने तक हर जगह मदद मिलेगा।
कार्ड धारक छात्र इस कार्ड का उपयोग करके कई लाभ उठा सकेंगे, जैसे बस यात्रा पर सब्सिडी, परीक्षा शुल्क में छूट, सरकारी संग्रहालयों में मुफ्त प्रवेश, पुस्तकों और छात्रावासों के लिए सब्सिडी आदि।
Also Read: Assam Birth Certificate Apply Online
Information Required to Generate Apaar Id
इस ID को बनाने के लिए फॉर्म में कुछ डिटेल्स पूछे जायेंगे जिसका लिस्ट निचे दिया गया है:
- UDISE+ यूनिक स्टूडेंट
- आइडेंटिफ़ायर (PEN)
- छात्र का नाम
- जन्म तिथि (DOB)
- लिंग (Male/Female)
- माता का नाम
- पिता का नाम
- मोबाइल नंबर
- आधार के अनुसार नाम
- आधार Number
Updating APAAR ID Card from DigiLocker
Step 1: डिजिलॉकर पर जाएं
- सबसे पहले DigiLocker वेबसाइट पर जाये, जिसका लिंक निचे दिया हुआ है।
- ऊपर कोने पर “Sign in” बटन पर क्लिक करें।

Step 2: डिजिलॉकर में लॉग इन करें
- अपना Registered मोबाइल नंबर, Username या आधार नंबर दर्ज करें, उसके बाद Security PIN दर्ज करें।
- अब “Sign In” बटन पर क्लिक करें।
- अपने Registered मोबाइल नंबर पर भेजा गया OTP दर्ज करें।

Step 3: आधार कार्ड/यूआईडीएआई Search करे:
- “Search Documents” टैब पर क्लिक करें।
- सर्च बार में “AADHAAR” या “UIDAI” टाइप करें।

- Search Results से आधार कार्ड/यूआईडीएआई विजेट Option चुनें।

Step 4: ई-केवाईसी Provide करें:
- Consent Message पढ़ें और Radio Button पर क्लिक करे।
- eKYC provide करने के लिए “Update” बटन पर क्लिक करें।

- अपने आधार से जुड़े registered मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करें और “Update” बटन पर क्लिक करें।

- एक बार ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाने पर, आप “Get Issued Documents” Section से अपने updated AADHAAR Card तक पहुंच सकते हैं।
Step 5: Regenerate/Refetch APAAR ID Card:
- “Search Documents” टैब पर क्लिक करें।
- Search Bar में “APAAR ID” टाइप करें।

- Search Results से APAAR ID विकल्प चुनें।

- Required Information दर्ज करें और “Submit” पर क्लिक करे।

- अब “Get Issued Documents” Section से अपने updated APAAR ID Card Access कर सकते हैं।

How to Apply For APAAR ID Registration 2025
APAAR ID ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
- सबसे पहले ABC Academic Bank of Credits की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका लिंक निचे दिया गया है।
- इसके बाद वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
- स्क्रीन पर दिए गए ‘My Account‘ Option पर क्लिक करें।
- उसके बाद ‘My Account‘ से ‘Student‘ विकल्प Select करें।
- अब, पूछे गए Details दर्ज करके ‘Digi Locker‘ के माध्यम से अपने खाते में ‘Sign In‘ करें।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
- अब ‘KYC Verification‘ Process के लिए ABC के साथ अपने Aadhar Details साझा करने के लिए ‘Agree Pption‘ पर क्लिक करें।
- आपका APAAR ID के लिए Registration पूरा हो गया है।
- आपकी आईडी स्क्रीन पर ‘Displayed’ होगी।
आप अपना ‘APAAR ID‘ डाउनलोड कर सकते है।
How to Check Apaar ID Application Status
APAAR ID Application Status देखने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:
- जिन छात्रों ने आईडी के लिए Registered कराया है, उन्हें इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद छात्र अपने ‘DigiLocker Account‘ में ‘Login‘ करें।
- पूछे गए ‘Details‘ दर्ज करें।
- ‘Sign In‘ Option पर क्लिक करें।
- उसके बाद APAAR ID स्टेटस विकल्प पर क्लिक करें।
- अपना ‘ID Number‘ दर्ज करें और ‘Search‘ option पर क्लिक करें।
आपकी APAAR ID Registration Status स्क्रीन पर खुल जाएगी।
How to Download Apaar ID Card PDF
अपार आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:
- सबसे पहले आपको अपने ‘DigiLocker App‘ पर जाना होगा।
- इसके बाद डिजिलॉकर होमपेज पर “Documents Issued” के सामने “See All” पर क्लिक करें।
- आपको DigiLocker पर अपलोड किए गए Documents के नाम दिखाई देंगे।
- यहां से आपको APAAR ID के सामने ‘Three Dots‘ पर क्लिक करना होगा।
- Three Dots पर क्लिक करने के बाद, आपको “View PDF” पर क्लिक करना होगा।
- आपको स्क्रीन पर अपार आईडी दिखाई देगी जिसमें आपका आईडी नंबर, नाम, जन्मतिथि आदि विवरण होंगे।
- इस आईडी कार्ड के नीचे ‘Download‘ का Option दिखाई देगा।
- जब आप डाउनलोड पर क्लिक करेंगे, तो आपका अपार आईडी कार्ड आपके डिवाइस पर डाउनलोड हो जाएगा।
Apaar ID Download Link
DigiLocker App
Apply Online
Official Website