PAN Card Apply 2025 Online: अगर आप ऑनलाइन PAN कार्ड अप्लाई करना या खुद से बनाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। पैन कार्ड (Permanent Account Number) भारत में एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है, जो न केवल टैक्स भरने के लिए आवश्यक है, बल्कि बैंक अकाउंट खोलने, Large Financial Transactions करने और आपके Identity Proof के रूप में उपयोग किया जाता है।

इस आर्टिकल में, हम आपको बताएंगे कि PAN Card Apply 2025 Online कैसे करें, इसके लिए किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी और आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया और जरुरी लिंक्स भी निचे दिया गया है।
Table of Contents
PAN Card Apply 2025 Online Overview
Agency | NSDL (Protean) Portal & UTIITSL Portal |
Apply Mode | Online |
Category | Individual, Firm, HUF, Trust, Company, etc. |
Fees | ₹120/- |
Pan Card Dispatch | 10-15 Days |
What is PAN Card? (पैन कार्ड क्या है?)
मैं आपको बता दूँ की पैन कार्ड 10 अंकों का एक Alphanumeric Code होता है जिसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया जाता है। यह कार्ड हर नागरिक और व्यवसाय के लिए आवश्यक है,
जो भारत में Tax Related Activities में शामिल होते हैं। यह कार्ड NSDL (Protean) और UTIITSL के माध्यम से जारी किया जाता है, जहाँ आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होता है।
PAN Card Apply Online Required Documents
PAN कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए, आपको निचे डॉक्युमेंट्स की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी होती है जो निचे दिया गया है:
ID Proof:
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस, आदि।
Address Proof:
- आधार कार्ड
- बिजली/पानी/मोबाइल बिल
- बैंक पासबुक या स्टेटमेंट
- पासपोर्ट,आदि।
Date of Birth Proof:
- जन्म प्रमाण पत्र
- एडमिट कार्ड
- 10वीं की मार्कशीट
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस, आदि।
Pan Card Application Fees in India
ऑनलाइन पैन कार्ड आवेदन के लिए शुल्क इस प्रकार हैं:
Indian Communication Address
- ई-पैन (e-PAN) के लिए: ₹66 (₹56 + 18% GST)
- फिजिकल पैन कार्ड के लिए: ₹101 (₹91 + 18% GST)
Foreign Communication Address
- ₹1,020 (₹862 + 18% GST)
Read Also: Abha Card Apply Online 2025
Step by Step Process of Pan Card Apply Online 2025
पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस निचे दिया गया है, जिसे आप फॉलो कर सकते हैं:
- सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है।
- आपको UTIITSL Portal में फॉर्म 49A भरना होगा।
- इसमें Physical Mode और Digital Mode में से कोई एक सेलेक्ट करना होगा।
- इस पोस्ट में हम आपको Physical Mode से अप्लाई करना बता रहे हैं।
- ‘Status of the Applicant‘ में आपको ‘Individual‘ सेलेक्ट करना होगा।

- Both Physical Pan Card and e Pan पे टिक कर निचे ‘Submit‘ बटन पर क्लिक करे।
- Personal Details में अपना Last Name, First Name, Name on Card, और Gender भरना होगा।

- अब DOB, Address, Resident State, Office और State एंटर करे।

- अपना Aadhaar Card डिटेल्स एंटर और ‘Next Step‘ पे क्लिक करे।
- Documents Details में Identity Proof, Address Proof, और DOB Proof सेलेक्ट करे।

- इसके बाद Contact Details में Mobile Number और Email ID डाले।
- Parents Details में सबसे ऊपर No बॉक्स में टिक करे।
- उसके बाद Father Last Name, First Name और ‘Select Parent Name on Card‘ ऑप्शन में Father Name सेलेक्ट करना होगा।
- Next Step बटन पे क्लिक कीजिये

- Mother’s Name ऑप्शनल है।
- Address Details में Residential Address और Office Address भरना होगा।
- Source of Income में Income from other Source बॉक्स में टिक करे।
- टिक करने के बाद Next Step बटन पे क्लिक कीजिये।
- अब आपको इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
- लास्ट में आपको ऑनलाइन फीस पेमेंट करना होगा।
- फीस पेमेंट करते ही आपको Acknowledgment रिसीप्ट मिलेगा।
- आपका ई-पैन (e-PAN) आवेदन के 3-4 दिनों के भीतर ईमेल पर PDF के रूप में मिल जायेगा।
- फिजिकल PAN कार्ड 15-20 दिनों में पोस्ट के माध्यम से आपके दिए गए पते पर आ जायेगा।
Benefits of PAN Card Apply Online (पैन कार्ड के फायदे)
PAN Card Apply 2025 Online के कुछ इम्पोर्टेन्ट फायदे के बारे में निचे दिया गया है:
1. Required for filing Income Tax Return (ITR)
अगर आप एक Salaried Employee, Freelancer, Businessman या Investor हैं, तो आपको Income Tax Return (ITR) भरने के लिए PAN Card की आवश्यकता होती है।
- बिना PAN कार्ड के आप ITR फाइल नहीं कर सकते हैं।
- टैक्स भरने पर आपके बैंक और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से PAN लिंक रहता है।
अगर आप ITR फाइल करते हैं, तो इससे आपकी फाइनेंशियल प्रोफाइल और सिबिल स्कोर स्ट्रॉन्ग होती है, जो आपको लोन और क्रेडिट कार्ड लेने में मदद करता है।
2. Required for Credit Card and Loan
आप Personal Loan, Home Loan, Business Loan या Credit Card लेना चाहते हैं, तो PAN Card देना जरुरी होता है।
- बिना PAN के बैंक या Financial Institutions आपको लोन या क्रेडिट कार्ड नहीं देते हैं।
- बैंक आपके PAN से आपकी क्रेडिट हिस्ट्री चेक करती हैं।
3. Required for Banking Transactions Above Rs 50,000
₹50,000 या उससे अधिक का कोई भी ट्रांसक्शन में जरुरी होता है।
- ₹50,000 से ज्यादा कैश डिपॉजिट करने पर जरूरी होता है।
- बैंक से 50,000 से अधिक की राशि निकालने पर भी लगेगा।
- FD या RD अकाउंट खुलवाने के लिए भी अनिवार्य है।
4. Open a New Bank Account
किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में नया सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट खोलना चाहते हैं, तो यह कार्ड देना पड़ता है।
- इसके बिना बैंक खाता खोलना आपके लिए मुश्किल हो सकता है।
- बैंक के माध्यम से किए गए सभी बड़े लेन-देन पैन से जुड़े होते हैं।
Important Links
UTIITSL Portal | Click Here |
NSDL (Protean) Portal | Click Here |
Official Website | Click Here |
Conclusion
PAN Card Apply 2025 Online प्रक्रिया बहुत ही इजी है और कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल या लैपटॉप से इसे आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है। इस पोस्ट में हमने PAN Card Application Process, Required Documents, Fees और Important Tips को डिटेल्स में बताया है। उम्मीद है कि यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगा।
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों, सोशल मीडिया और परिवार के साथ शेयर करें, ताकि वे भी आसानी से अपना PAN Card ऑनलाइन अप्लाई कर सकें!
Read Also: Marriage Registration Online 2025
Frequently Ask Questions (FAQ’s)
1. Can I Apply for a PAN Card Online?
Ans: आयकर विभाग द्वारा ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से नया Permanent Account Number (पैन) कार्ड, और पैन डेटा में Corrections के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।
2. Is Online PAN Card Valid?
Ans: हाँ, e-PAN कार्ड valid होता है और विभिन्न Services में Proof of Identity के रूप में Accept किया जाता है।
3. Is PAN Card ID Proof?
Ans: हाँ, पैन कार्ड एक वैलिड Identity Proof है।